कृष्ण और ललिता कि कहानी












एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे बो दोनो एक ही कॉलेज में एक साथ ही पढाई कर रहे थे l और दोनो का अब कॉलेज में एक साथ पढना लिखना हँसना बोलना सब एक साथ था l                               

 फिर कुछ समय बाद उन दोनो कि आखिरी ही साल बची थी एक दिन ललिता और कृष्णा पार्क में घुमने के लिए गए और तब

“ललिता” ने कृष्णा से पूछा की कृष्णा तुम मुझसे कितना प्यार करते हो और तुम मुझसे शादी करोगे या बस ऐसे ही प्यार कर के छोड़ दोगे l

“तभी कृष्णा ने” ललिता से कहा की ललिता आज तुम मुझसे ये केसे सवाल जवाब कर रही हो

“ललिता” ने कहा कि कृष्णा ये सवाल में तुमसे इस लिये पूछ रही हु क्योंकि में तुमसे बेहद प्यार करती हु l और में मन ही मन तुम्हे अपना सब कुछ मन चुकी हु l अगर तुम्हे मुझे छोड़ भी दीया तो भी तुम्हे भुला नहीं पाऊगी l

“ ये कहते ही ललिता कि आँखों में आसू आ गए l”

“कृष्णा“ ललिता को इस तरह रोते देख ll सबसे पहेले उस के आसू पोछे फिर ललिता को अपनी बाहोमे लेलिया और ये कहा कि पगली मेने तुम्हे छोड़ने के लिये थोड़ी ही प्यार किया है हमारा प्यार तो 7 जन्मो तक रहेगा और में जल्द ही अपने घर वालो से तुम्हारी बात करूँगा l

“ ये सुनते ही ललिता बहुत खुश हो गई l”

“ फिर से कृष्णा कि बाहों में लिपट गई फिर वो अपने अपने घर चले गए l”

अब कुछ महीनो में दोनो कि पढाई भी पूरी हो जाएगी l

अब दिन ब दिन कृष्णा और ललिता का प्यार बढता ही जा रहा था कुछ दिनों तक उनका मिलना जुलना नहीं रहा l

कुछ दिनों बाद रात को

 "ललिता” कि कृष्णा के पास कॉल आती है और कृष्णा ने पूछा ललिता क्या बात है कुछ नहीं मुझे तुम्हारी याद आ रही है l और मेरा मन तुमसे मिलने का और तुमको देखने का कर रहा है l मुझे तुम्हे देखना है तुम आ रहे हो या में आऊं l

कृष्णा ने कोई जवाब नहीं दिया कृष्णा और ललिता में इस बात पर झगड़ा हो गया l

कृष्णा ने इस बात पर फ़ोन ऑफ कर लिया l

ललिता ने बहुत कॉल कि पर फ़ोन ऑफ आ रहा था l एक दिन हो गया ललिता दुसरे ही दिन आ जाती है l

कृष्णा के घर पर कृष्णा देख कर घबडा जाता है

 और बहुत देर तक चुप रहता है पर ललिता भी चुप खड़े हो कर कृष्णा को देखने लगती है और मन ही मन सोचती है इस ने अपना फ़ोन ऑफ किया था पर ये अपना फ़ोन तो चला रहा है l

कृष्णा ललिता को देख कर मुस्कुरा जाता है l और ललिता के मन में जो चलता है वो समज जाता है और बोलता है कि में अपना फ़ोन wifi से चला रहा हु l

 इतना सुनते ही ललिता कि आँखों में आसू आ जाते है फिर कृष्णा और ललिता के बीच में बहुत कुछ हो जाता है

फिर कुछ दिन बित गए  और ललिता का विवहार बदलने लगा फिर कृष्णा ने पूछा ललिता क्या बात हें ? l  अरे कुछ नही अपना काम करो l फिर कृष्णा ने पीछा किया l

 तो पता चला कि बो तो किसी और से प्यार कर रही हें और कृष्णा को धोखा दे रही हें फिर कृष्णा ने ललिता को छोड़ दिया l  

और ऐसे कृष्णा का दिल टूट गया

 

                                           

                                                     ये थी कृष्णा और ललिता कि कहानी l